पानीपत पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जीटी रोड स्थित एसडी कॉलेज में आयोजित इस क्विज कंपटीशन में विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया। क्विज कांटेस्ट के जरिए बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया वहीं विजेता प्रतिभागियों को पानीपत के डीसी वीरेंद्र दहिया और एसपी अजीत शेखावत ने ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया।
इस मौके पर डीसी वीरेंद्र दहिया और एसपी अजीत शेखावत ने बताया कि हमारे देश में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं इनमें से अधिकतर मरने वाले लोगों की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होती है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की मौत से परिवार के कई लोगों का जीवन तबाह हो जाता है और अधिकतर हद से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा बच्चे देश का भविष्य है उन्हें ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए और इसके साथ ही अपने परिजनों को भी इस बारे में जागरूक करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद है कि अधिक से अधिक बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा हर वर्ष ट्रैफिक क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार, एसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनुपम अरोड़ा, बाबरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास सहित कॉलेज स्टाफ और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी मुख्य रूप से मौजूद रहे।