Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बजरंग पुनिया को एशियाई खेलों में बिना ट्रायल भेजने को लेकर भिड़ गए लोग, महापंचात में हो गई हाथापाई

जींद: चीन में होने वाले एशियाई खेलों को लेकर बिना ट्रायल के हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया और विशाल कालीरमण के चयन को लेकर चल रहे विवाद के समाधान के लिए शनिवार को जींद की जाट धर्मशाला में महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर की कई खापों ने हिस्सा लिया। खापों की इस महापंचायत में काफी हंगामा हुआ और नौबत हाथापाई तक आ पहुंची थी। आखिर तक बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया। खापों ने अब मामले से अपने को अलग कर लिया है। बजरंग के खिलाफ विशाल के भाई ने नारे भी लगाए। युवाओं के बीच हाथापाई भी हुई। महापंचायत में सर्व खाप, नौगामा खाप, कंडेला खाप, माजरा खाप, रोधी खाप, पूनिया खाप समेत प्रदेश भर की काफी खापों ने भाग लिया।

महापंचायत के दौरान एक-एक कर सभी खापों प्रतिनिधयों ने कहा कि यह फैसला खाप के स्तर का नहीं है। कुश्ती संघ द्वारा फैसला लिया गया है। ऐसे में खापों को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। यह व्यक्तिगत मामला है। इस पर सर्वखाप प्रवक्ता सूबे सिंह समैण की भी कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई।पंचायत की अध्यक्षता कर रहे कंडेल खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला के अनुसार खापें इस मामले से दूर हट गई हैं। पहलवान विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी ने कहा कि बजरंग पूनिया ने खापों पर मामला छोड़ा नहीं। नहीं तो वे शुरू में ही विशाल के परिवार वालों को मना कर देते। महापंचायत के बाद कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद से खाप पंचायतों ने किनारा कर लिया है। इसका फैसला कुश्ती संघ द्वारा ही किया जाएगा। जो फैसला कुश्ती संघ करेगा, वह उसी का सम्मान करेंगे।

 

Exit mobile version