गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसंबर, 2023 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुरुग्राम सहित देश भर में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा, जनसंवाद के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से हजारों विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभार्थी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। *गुरुग्राम जिला में इन स्थानों पर प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण* एडीसी हितेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिला में शनिवार 9 दिसंबर को पहले सत्र में पटौदी खण्ड के गांव राजपुरा, सोहना खण्ड के गांव चमनपुरा तथा नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 18 स्थित सिद्धेश्वर मंदिर नजदीक सोहना चौक पर आयोजित कार्यक्रमों में मोबाइल वैन के लिए जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण होगा।
इसके अतिरिक्त जिला के सभी अटल सेवा केंद्र (सीएससी) व कृषि विज्ञान केंद्र पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। *जिला के छ: स्थानों पर होगा विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम आज* एडीसी ने बताया कि शनिवार को जिला के छ: स्थानों पर सुबह व दोपहर दो सत्रों में विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले सत्र में शनिवार की सुबह पटौदी खण्ड के गांव राजपुरा, सोहना खण्ड के गांव चमनपुरा तथा नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 18 स्थित सिद्धेश्वर मंदिर नजदीक सोहना चौक पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं दूसरे सत्र में पटौदी खण्ड के गांव नानू खुर्द, सोहना खण्ड के गांव बाई खेड़ा तथा नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड वार्ड 19 स्थित सेक्टर 15 पार्ट एक कम्युनिटी सेंटर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम जिला में सरकार की प्रमुख योजनाओं के शत-प्रतिशत पूरे करने के लक्ष्य के साथ जारी है ताकि सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से इन योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला के अनेक गांवों व नगर निगम गुरुग्राम के विभिन्न वार्डों में सफलता से कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। ग्रामीणों व शहरी क्षेत्रों में यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। यह कार्यक्रम जिला के सभी गांवों व शहरी क्षेत्र के वार्डों यह कार्यक्रम आयोजित होंगे।