Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में पेट्रोल पंप लूटने व फायरिंग करने के मामले में पुलिस तीन लोगों को किया गिरफतार

हिसार: पुलिस पेट्रोल लूट मामले में तीन लोगों को गिरफतार करके सफलता हासिल की है। इनके पडके जाने से पेट्रोल पंप लूट की घटनाओ ंको खुलहासा हुआ है यह जानकारी देते हुए हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि हिसार हिसार में कुछ स्थानो पर लूट की तथा एक पंप गोली भी चलाई थी इस मामले में दो मुखय आरोपियों को गिरफतार हुआ है। ठसका बीरेद्र व अमर दास उर्फ अमरु दौलतपुर दोनो लूट की बारदात में शामिल है। काकरोद निवासी बिजेद्र को भी पकडा है। उन्होने बताया कि तीन लूट की घटनाओं को सुलझा दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठसका निवासी बीरेद्र 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश था राजस्थान में ईनाम रखे हुए थे इसने कई अपारधिक घटनाओ को अंजाम दिया हुआ है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बतााय कि ये आदतन अपराधि किस्म के लोग है। उन्होने बतााय कि अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड अदालत से मांगा लाया जाएगा। उन्होने बताया कि आरोपियों ने किसी से मांगी उसके बाद लूट की घटना की अजाम दिया था बाद में फतेहाबाद में अपराधियों की गाडी दुघर्टना ग्रस्त हो गई थी। उन्होने बताया कि कुछ छह लोग है जुडे हुई थे। उन्होने बताया कि जल्द से उनको गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि ये अपराधिक कैश को लूटने काम करते थे और भय का माहौल पैदा करते थे।

Exit mobile version