पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 600 पेटी अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

करनाल: विधानसभा चुनाव-2024 को निष्पक्षता से करवाने के लिए मंगलौरा चौकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश सीमा पर अवैध व आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई है जिसके दौरान पुलिस टीम को कई बार अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने में सफलता प्राप्त हुई है। मंगलौरा चौकी इंचार्ज स. उप निरीक्षक रोहताश सिंह.

करनाल: विधानसभा चुनाव-2024 को निष्पक्षता से करवाने के लिए मंगलौरा चौकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश सीमा पर अवैध व आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई है जिसके दौरान पुलिस टीम को कई बार अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने में सफलता प्राप्त हुई है। मंगलौरा चौकी इंचार्ज स. उप निरीक्षक रोहताश सिंह अपनी टीम के साथ नाकाबंदी पर मौजूद थे, तभी उन्हें एक अवैध शराब से भरे ट्रक के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को सजग रहने के लिए कहा और जैसे ही कुछ देर बाद अवैध अंग्रेजी शराब से भरा वह ट्रक मंगलौरा नाकाबंदी पर पहुंचा तो उसे चालक सहित काबू कर लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौंकी इंचार्ज स.उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा सतर्कता का परिचय देते हुए 600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को काबू किया गया व आरोपी बलविन्द्र निवासी गांव प्रहलाद, थाना इंदौर, जिला कांगड़ा, हिमाचल को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी शराब की इस खेप को गाजियाबाद से चंडीगढ़ लेकर जा रहा था, लेकिन उसके पास हरियाणा को कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच कर पता लगाया जाएगा कि उसके साथ शराब तस्करी के इस कारोबार में और कौन-कौन शामिल है।

- विज्ञापन -

Latest News