विज्ञापन

प्रभवाला के ग्रामीणों ने गंदे पानी की सप्लाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, जलघर पर ताला लगाने की दी चेतावनी

प्रभवाला गांव के ग्रामीण सोमवार को पेयजल पाइपों में गंदा पानी आने की समस्या की शिकायत करने जलघर पहुंचे।

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के प्रभवाला गांव के ग्रामीण आज गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में मुख्य जलघर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, नारेबाजी की और स्वच्छ पानी की सप्लाई बहाल न होने पर जलघर पर ताला लगाने की चेतावनी दी। प्रभवाला गांव के ग्रामीण सोमवार को पेयजल पाइपों में गंदा पानी आने की समस्या की शिकायत करने जलघर पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल सप्लाई में काफी समय से गंदा पानी आ रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर सरपंच, जनस्वास्थ्य विभाग और जिला उपायुक्त हिसार और जनस्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबरों पर भी अपनी शिकायत दी है।

उन्होंने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सप्लाई में आ रहे गंदे पानी को पीने से कई ग्रामीण बीमार हो चुके हैं। ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अब उन्हें बाहर से बोतल बंद पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे तंग आकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और स्वच्छ पानी की मांग उठाई।

Latest News