विज्ञापन

हरियाणा स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 7 गोल्ड मैडल

खरखौदा: कलिंगा, भिवानी में आयोजित हरियाणा स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड मैडल जीतकर सोनीपत जिले व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। लड़कों की फास्ट 5 सब जूनियर चैम्पियनशिप में ओजस दहिया और कार्तिक दहिया, लड़कियों में वरिंदा और कशिश, सब जूनियर मिक्स में भूमित, सीनियर फास्ट.

- विज्ञापन -

खरखौदा: कलिंगा, भिवानी में आयोजित हरियाणा स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड मैडल जीतकर सोनीपत जिले व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। लड़कों की फास्ट 5 सब जूनियर चैम्पियनशिप में ओजस दहिया और कार्तिक दहिया, लड़कियों में वरिंदा और कशिश, सब जूनियर मिक्स में भूमित, सीनियर फास्ट 5 में पलक दहिया और विधि दहिया ने गोल्ड जीते। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर वरिंदा, पलक और विधि का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां 24 प्रकार के खेलों का आयोजन होता है और सभी खेलों के लिए एनआईएस क्वालीफाइड कोच की व्यवस्था है।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु, कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग व जूडो खेल के लिए खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया है। साथ ही हरियाणा खेल विभाग द्वारा 6 खेलों के लिए खेल नर्सरीज भी खोली गई हैं, जो खिलाड़ियों के खेल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी। पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन समिति, कोच और अपने माता-पिता को दिया।

Latest News