विज्ञापन

नूंह हिंसा  में जांच जारी, कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा: खट्टर

 चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि नूंह हिंसा मामले में जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के एक जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड और.

 चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि नूंह हिंसा मामले में जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के एक जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। यह हिंसा  गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी।
खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है और कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।विहिप के 28 अगस्त को ब्रज मंडल यात्र पुन? शुरू करने की योजना के बारे में सरकार से इजाजत लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे को कोई जानकारी नहीं है और इस तरह की स्थिति आने पर ही वो बोलेंगे।खट्टर ने हाल ही में कहा था कि नूंह में 31 जुलाई को यात्र पर हुआ हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में साजिश रचने के तथ्य सामने आए हैं।
उन्होंने कहा, ये सभी बातें जांच के दायरे में हैं, इसलिए वर्तमान में इससे ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा।  इस सवाल पर कि क्या यात्र से पहले नूंह में इस तरह की स्थिति बनने की खुफिया जानकारी थी, उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा,‘‘इस वक्त टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। अगर अभी कुछ कहा गया और जांच में कुछ अलग सामने आया तो आप मीडियाकर्मी ही सवाल उठाएंगे।’’ इस सवाल पर कि खाप पंचायतों की सरकार से समान गोत्र विवाह को रोकने के लिएन हिन्दू  विवाह अधिनियम में संशोधन करने की मांग और क्या राज्य ने इस संबंध में कोई प्रक्रिया शुरू की है, उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राज्य सरकार से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से संबंधित है।

Latest News