Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर आज पूरे हरियाणा में आयोजित होंगे कार्यक्रम

चंडीगढ़: आज विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर पूरे हरियाणा में फिजियोथेरेपी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साकेत कॉलेज आॅफ फिजियोथेरेपी चंडी मंदिर द्वारा लोगों के लिए निशुल्क फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। कॉलेज के फिजियोथेरेपी डॉक्टर कैंप में आए सभी लोगों के जोड़ों, मास पेशियों सहित सेहत से जुड़ी फिजियोथेरेपी समस्याओं की जांच करेंगे और इलाज भी देंगे। सभी बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों से अपील की गई है कि वे कैंप में भाग लेकर लाभ उठाएं। कैंप आज सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक है। वहीं, मुलाना में महर्षि मारर्केंडेश्वर डिम्ड यूनिवर्सिटी मुलाना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे किया जाएगा। यूनिवर्सिटी द्वारा अधोया में हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा, जो सुबह 11 बजे से 01 बजे तक चलेगा।

इस दौरान पोस्टर कंपीटिशन भी आयोजित किया जाएगा। जिसका समय दोपहर तीन बजे से चार बजे तक रहेगा। इसके अलावा गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एवं टेक्नॉलोजी हिसार के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पानीपत में प्रेम इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस इस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर निशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ रिसर्च एवं स्टडीज द्वारा भी फिजिकल फिटनेस कैंप का आयोजन किया जाएगा। रोहतक पीजीआईएमएस में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश में काम कर रहे फिजियोथेरेपी लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। कई जगह आयोजित कार्यक्रम में बेहतर सेवाएं देने वाले फिजियोथेरेपी को सम्मानित भी किया जाएगा।

 

Exit mobile version