Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा जैव विविधता ज्ञान केंद्र बनाने का प्रस्ताव: संजीव कौशल

चंडीगढ़: हरियाणा ने कम हो रही जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए और विभिन्न क्षेत्रों में वन्य एवं घरेलू हितधारकों को संरक्षण देने के लिए राज्य स्तर पर 2030 तक की कार्य योजना तैयार की है। हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा तैयार की गई इस कार्य योजना के तहत हरियाणा जैव विविधता ज्ञान केंद्र भी बनाने का प्रस्ताव है। यह केंद्र नवाचारों और तकनीकी के स्रोत के साथ-साथ एक थिंक टैंक के रूप में भी काम करेगा। इस कार्य योजना को स्वीकार करने से पहले और समय-समय पर निगरानी के लिए एक सब कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें वित्त विभाग के अलावा विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा, जो जैव विविधिता पर आंकड़े एकत्र करेगी और बारिकी से अध्ययन करेगी।

Exit mobile version