Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में चार लाख पांच हजार 374 टन गेहूं की खरीद

हिसार: हरियाणा के हिसार में रविवार तक चार लाख पांच हजार 374 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिला उपायुक्त उत्तम सिंह ने सोमवार बताया कि जिला की सभी मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर गेहूं का कार्य सुचारु ढंग से चल रहा है। गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति ¨क्वटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है।उन्होंने बताया कि जिला में गेहूं की खरीद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एक लाख 28 हजार 406 टन, हैफेड ने दो लाख 15 हजार 729 टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 61 हजार 239 टन गेहूं खरीदा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानों को गेहूं का भुगतान शीघ्र किया जा रहा है।

Exit mobile version