Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राहुल गांधी ‘रामलीला के कलाकार’ जैसे : अनिल विज

चंडीगढ़: राहुल गांधी द्वारा कुली की पोशाक पहनने और सिर पर सामान ढोने के एक दिन बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता ‘रामलीला के कलाकार’ जैसे हैं जिन्हें कई भूमिकाएं निभानी होती हैं। विज ने कहा कि कुछ रामलीला समितियों में कलाकारों की कमी होती है और एक कलाकार को कई भूमिकाएं निभानी होती हैं। राहुल गांधी के कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली पोशाक लाल कुर्ता पहनने और सामान उठाने के बारे में पूछे जाने पर विज ने अंबाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी रामलीला कलाकार की तरह हैं। वह कभी फसलों की रोपाई करते दिखते हैं, तो कभी ट्रैक्टर और ट्रक चलाते हुए, कभी वह सब्जी बेचते नजर आते हैं।’’ राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की। वह कुलियों की वर्दी पहनकर सिर पर सामान ढोते हुए भी दिखे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मैकेनिक से लेकर छात्रों तक समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद कर रहे हैं। उनका कहना है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की गई ‘भारत जोड़ो यात्र’ के निरंतरता में वह यह संवाद कर रहे हैं।संसद से पारित महिला आरक्षण विधेयक पर विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए कभी भी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने को लेकर गंभीर नहीं रही।

Exit mobile version