Ration Depot in Mahendragarh : महेंद्रगढ़ के जेरपुर गांव में राशन डिपो धारक से बाजरा उठाने के दौरान बैगों में कंकर और पत्थर मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। कंस्ट्रक्शन सोसायटी लिमिटेड के ठेकेदार पवन कुमार ने खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, नारनौल को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। ठेकेदार पवन कुमार ने बताया कि जब वे विभागीय आदेशों के अनुसार डिपो से बाजरा उठाने पहुंचे, तो बैगों में कंकर और पत्थर पाए गए।
उन्होंने इसे डिपो धारक की ओर से की गई बदनीयती बताया, ताकि ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों को बदनाम किया जा सके। शिकायत में पवन कुमार का कहना है कि जिन बैगों में कंकर और पत्थर पाए गए हैं, उनकी सिलाई हाथ से की गई है, जबकि विभाग हमेशा मशीन द्वारा सिलाई किए हुए बैग ही डिपो धारकों को आपूर्ति करता है। पवन कुमार ने मामले की जांच और दोषी डिपो धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।