फरीदाबाद : तिगांव से विधायक राजेश नागर ने आज अचानक सेक्टर 37 ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे बिजली सब स्टेशन का दौरा किया। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने बताया कि सेक्टर 37 का सब स्टेशन बन जाने से ग्रेटर फरीदाबाद की कॉलोनी,सेक्टर,और गावों को बिजली की कोई किल्लत नहीं होगी। इस सब स्टेशन के बनने से बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
इस मौके पर विधायक ने सब स्टेशन का पूर्ण रूप से निरक्षण किया और मौके पर मौजूद एसडीओ बिजली विभाग को सख्त आदेश दिए की गर्मी के मौसम में बिजली की किसी भी तरह की कोई समस्या नही आनी चाहिए।और जो भी अभी थोड़ा बहुत काम स्टेशन में पूरा होना है उसे जल्दी से जल्दी पूरा करे। इस स्टेंशन से पल्ला, सपना मार्केट,सेक्टर 37 ,तिलपत,अनंतपुर, अजय नगर, बसंतपुर, आदि फीडर जोड़े गए हैं।इस स्टेशन के चालू हो जाने से विधान सभा के लाखो लोगो को राहत की सांस मिलेगी।