हरियाणा के जींद में होली और फाग पर हुड़दंगियों के खिलाफ जारी हुए सख्त निर्देश, एसपी राजेश कुमार ने सभी चौकियों और थाना प्रभारियों की निर्देश जारी कर हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस ने मौका–ए–वारदात पर जल्द से जल्द पहुंचने के लिए भी विभिन्न इंतजामात किए है।
साइलेंसर उतार कर बाइक चालकों के खिलाफ भी सख्ती बर्ती जाएगी। इसे हुड़दंगियों के भी चालान काटे जाएंगे। रोडवेज बसे भी सुरक्षा की दृष्टि से कल बंद रहेंगी। पुलिस कर्मी सिविल यूनिफॉर्म में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। हुड़दंग की सूचना पर पुलिस 5 मिनिट में ही मौके पर पहुंचे, ऐसे इंतजाम किए गए है।
डायल 112 की टीम को 24 घंटे के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है। होली के पर्व पर सामने आने वाली छेड़छाड़ की खबरों को भी नियंत्रण में रखने की कोशिश की जा रही है। वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। खासतौर से बाइक सवारों पर ध्यान दिए जाने के लिए पुलिस को हिदायत दी गई है।
होली के पर्व पर हुड़दंगियों और शरारती तत्व बसों को नुकसान पहुंचाने और हुड़दंग करने तथा व्यवस्था भंग कर अशांति फैलाने का प्रयास करते है। जिसके चलते ये सारे प्रबंध किए गए है। एसपी ने यह भी कहा कि प्रबंधों के बाद भी यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है। तो, ये थाना या चौकी क्षेत्र की जिम्मेदारी होगी।
पुलिस ने इलाके में त्यौहार पर कोई अप्रिय घटना न घंटे इसके लिए कड़े इंतजाम किए है। पुलिस हर वाहन पर नजर रखे हुए। शराब को लेकर भी निर्देश दिए गए है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीए और शराब के नशे में।वाहन चलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस टीम जगह–जगह तैनात है।