Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SC अभ्यार्थी धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए कर सकेंगे आवेदन

चंडीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा महान संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थी अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी और अमृतसर धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, वोट कार्ड के साथ ही गैर सरकारी कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

विभागीय नियमानुसार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 100 लाभार्थियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। किसी सरकारी उपक्रम संगठन व प्राधिकरण का कर्मचारी नहीं होना चाहिए। आवेदकों का पंजीकरण ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा। लाभार्थी को सरकार द्वारा 1000 रुपए अथवा द्वितीय श्रेणी की ट्रेन टिकट व आने जाने के वास्तविक व्यय जो भी कम हो, की अदायगी की जाएगी।

 

Exit mobile version