विज्ञापन

SDM कुलभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप हुए सही साबित, मुकदमा दर्ज

प्रारंभिक जांच में कर्मचारी ने जो आरोप लगाए है वह सही पाए है। इस मामले में जल्द अनुसूचित आयोग की टीम की आने +की संभावना बताई जा रही है।

- विज्ञापन -

SDM Kulbhushan Harassment Charges: हिसार से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दे कि SDM कुलभूषण के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप जांच में सही साबित हुआ है। सिविल लाइन हिसार पुलिस ने आरोपी SDM कुलभूषण के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ASP राजेश कुमार ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

प्रारंभिक जांच में कर्मचारी ने जो आरोप लगाए है वह सही पाए है। इस मामले में जल्द अनुसूचित आयोग की टीम की आने +की संभावना बताई जा रही है। वहीं, ASP राजेश कुमार ने बताया की उनको डाक के माध्यम से SDM कुलभूषण बंसल के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसकी जांच DSP हरेदंर को सौंपी गई थी।

वही इस जांच में तथ्य सही पाए जाने पर SDM कुलभूषण के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दे कि पुलिस धारा ( ) और SCMT एकत के तहत केस दर्ज किया है। वही ASP ने बताया कि इस मामले में और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे है। और वीडियो की फोरेंसिंग जांच भी करवाई जाएगी।

क्या था पूरा मामला चलिए आपको बताते फतेहाबाद के कर्मचारी SDM पर यौन प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक, ID हिसार, सीएम विडो, मानवाधिकार आयोग, ADG हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग सहित स्थानों पर कर्मचारी ने शिकायत भेजी थी।

जिसमें कर्मचारी ने आरोप लगाया कि SDM कुलभूषण बंसल उसे घर बुला कर मसाज करवात है इसी दौरान उसके साथ यौन उत्पीड किया। इस मामले में कर्मचारी ने वीडियो शिकायत के साथ भेजी थी। आपके बता दे कि प्रदेश सरकार ने SDM को निलंबित कर दिया है।

Latest News