सिरसा: पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश से सिरसा जिला की टेंशन बढ़ती जा रही है। मानसून के उफान पर होने के चलते सिरसा में बाढ़ का डर सता रहा है। सिरसा जिला प्रशासन मानसून को लेकर अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है। इस संदर्भ में सिरसा के डीसी आर के सिंह ने सिरसा जिला के सभी अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए है।
डीसी आर के सिंह ने इस बाबत सिरसा जिला के सभी अधिकारियों की मीटिंग लेकर उन्हें उचित प्रबंध करने के आदेश भी दिए है। वोल 1 उपायुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहें, अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूर्ण रखें। सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार घग्गर में जलस्तर पर निगरानी रखें और अपनी मशीनरी को दुरुस्त रखें।