सोनीपत : बिजली निगम की लापरवाही से कर्मचारी को लगा 1100 वोल्टेज करंट, हालत गंभीर

सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र से गांव राजलू गढ़ी क्षेत्र में बिजली निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक कर्मचारी को बिना पावर सप्लाई कट किए खंबे पर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ा दिया गया और वहां पर 1100 वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया।

गन्नौर : सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र से गांव राजलू गढ़ी क्षेत्र में बिजली निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक कर्मचारी को बिना पावर सप्लाई कट किए खंबे पर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ा दिया गया और वहां पर 1100 वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसके बाद उसे उपचार के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होंने की के कारण उसे जल्द ही दिल्ली रैफर कर दिया गया। सिटी यूनिट प्रधान एवं बिजली निगम में लाइनमैन विकास ने बताया कि अगर उनके इलाज में कोताही बरती गई तो वह बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने मांग की है कि जिस भी कर्मचारी की गलती रही है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग भी की है।

- विज्ञापन -

Latest News