सोनीपत:रबड़ बेल्ट FACTORY BLAST हादसे में एक और ने तोड़ा दम, जान गंवाने वालों की इतनी हुई संख्या

HSIIDC, राई स्थित रबड़ बेल्ट बनाने की फैक्टरी में लगी आग में झुलसे राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (रीमा) के प्रधान राकेश देवगन की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।

सोनीपत: HSIIDC, राई स्थित रबड़ बेल्ट बनाने की फैक्टरी में लगी आग में झुलसे राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (रीमा) के प्रधान राकेश देवगन की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती राकेश देवगन ने देर रात करीब दो बजे दम तोड़ दिया। फैक्टरी में लगी आग में जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गई है।

आपको बता दें कि सोनीपत की राई औद्यौगिक क्षेत्र में बेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में 28 मई की शाम करीब पौने चार बजे अचानक आग लग गई थी। और फिर अचानक से सिलेंडरो में भयंकर ब्लास्ट हो गया था। फैक्ट्री में मौजूद बॉयलर फट गया था मौके पर फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारी फंस गए थे और कुछ कर्मचारी जो फैक्टरी के बारह खड़े थे वह भी आग की चपेट मे आ गए थे।

अधिकतर कर्मचारियों की 60 से 80 प्रतिशत झुलस जाने की खबर आ रही थी .. जिनको सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। अब उसी हादसे के चलते राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (रीमा) के प्रधान राकेश देवगन की भी उपचार के दौरान देर रात करीब दो बजे मौत हो गई. आपको बता दें कि हादसा अंदर रखे साल्वेंट के ड्रम फटने से हुआ था। मामले में एसडीएम अमित कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News