यमुनानगर: आज यमुनानगर में सुबह 4 बजे के करीब आईटीआई के नजदीक भगवान परशुराम चौक पर एक किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझा दिया गया और वहीं दूसरी तरफ दमकल विभाग की टीम द्वारा बचे हुए,
सामान को आग की लपटों से बचा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। वही दुकान मालिक का कहना है कि उनको आग लगने का पता तब चला जब सुबह सैर को जाते हुए राहगीरों द्वारा उनके घर से बुलाया गया। राहगीरों ने बताया कि उनके दुकान के बोर्ड के पास से धुआं निकल रहा है और जब दुकान पर पहुंचा।
जब दुकान का शटर खोला तो देखा की दुकान आग की भेंट चढ़ चुकी थी और फिर दुकानदार ने दमकल विभाग की टीम बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई और वही दूसरी तरफ दुकानदार का कहना है कि आग लगने का कारण दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का शॉर्ट सर्किट बताया है।