Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंबाला कैंट के अटल कैंसर केयर सेंटर की आज मनाई जा रही है सालगिरह

अंबाला कैंट के अटल कैंसर केयर सेंटर की आज सालगिरह मनाई जा रही है ! आज के दिन ही अंबाला वासियों को अटल कैंसर केयर सेंटर की सौगात मिली थी। आज के दिन ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया था। आज हस्पताल की सालगिरह के मौके पर हस्पताल में आए मरीजों से केक कटवाया। इस मौके पर अंबाला सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह, अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल पीएमओ राकेश कुमार , यशपाल वर्मा व अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा। इसी मौके पर सिविल सर्जन कुलदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला वासियों को इस हस्पताल की सौगात मिली है।

उन्होंने हस्पताल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह अंबाला ही नहीं बल्कि पूरे नॉर्थ इंडिया का सबसे अच्छा अस्पताल है। इस हस्पताल में हर सुविधा मौजूद है। उन्होंने कहा की इस हस्पताल में अच्छे डॉक्टर की टीम है। हस्पताल में मरीजों को निशुल्क इलाज दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा की इस हस्पताल में अंबाला ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग इलाज कराने के लिए आ रहे है इसके साथ ही उन्होंने कहा की हस्पताल की लोकप्रियता देखकर केरल से एक मरीज इलाज कराने के लिए आया और बिल्कुल ठीक होकर गया ! वहीं गुजरात से भी मरीज इलाज कराने के लिए इस हस्पताल में आए ! उन्होंने बताया की इस बात से ही हस्पताल की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है की अब तक इस हस्पताल में लगभग 1800 के करीब मरीज इलाज कराने के लिए आ चुके है।

अटल कैंसर केयर सेंटर इलाज के लिए आए मरीजों ने हस्पताल और यह के डॉक्टर्स की जमकर तारीफ की हैं। एक महिला मरीज ने बताया की एक साल से मेरा इलाज चल रहा है पहले सिविल हस्पताल में ही इलाज चल रहा था और अब इस कैंसर हस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा की मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि मेरा एक भी पैसा यहां पर नहीं लगा। उन्होंने हस्पताल के स्टाफ की जमकर तारीफ की।

Exit mobile version