Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन भरने के लिए लिंक किया जारी

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली 10वीं-12वीं (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा के लिए अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन भरने के लिए लिंक लाइव कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि सभी स्कूल मुखिया अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयी परीक्षार्थियों के लिए सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन अंक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर लॉगिन आईडी/पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 16 से 22 फरवरी तक ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें। जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक अंक ऑनलाइन नहीं भरेंगे, ऐसे विद्यालयों को 500 रुपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रुपये जुर्माने के साथ 23 से 25 फरवरी तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे।

संबंधित विद्यालय मुखिया समय रहते अंक अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसके बाद किसी भी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित विद्यालय मुखिया स्वंय जिम्मेवार होंगे। इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयी परीक्षार्थियों का चयन राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में हुआ है। ऐसे परीक्षार्थी परीक्षाओं की निर्धारित तिथियों में किसी विषय/विषयों की परीक्षाओं में अपीयर नहीं हो सकते हैं तो संबंधित विद्यालय मुखिया ऐसे परीक्षार्थियों की सूची साक्ष्यों सहित बोर्ड कार्यालय में परीक्षाओं से 10 दिन पहले उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि पुन परीक्षाएं आयोजित करवाने बारे मामला समय रहते प्रस्तुत किया जा सके।

Exit mobile version