Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा, 22 मार्च को समाप्त होगा

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। यह फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुआ है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट सत्र 20 फरवरी से 22 मार्च तक चलाने का फैसला हुआ है। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, कांग्रेस विधायक बीबी बतरा, सचिव आरके नांदल, अतिरिक्त सचिव डॉ. पुरुषोत्तम उपस्थित थे। स्पीकर ने बताया कि अगले साल का बजट अनुमान 23 फरवरी को पेश होगा।

सत्र की 24 फरवरी से 16 मार्च तक छुट्टियां रहेंगी। कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस विधायक बीबी बतरा ने बताया कि 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। अभिभाषण पर 21 और 22 फरवरी को चर्चा होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चर्चा पर जवाब 22 फरवरी को होगा। अगले दिन 23 फरवरी को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। उसके बाद सत्र की कार्यवाही 16 मार्च तक स्थगित हो जाएगी। बजट पर चर्चा 17 मार्च को शुरू होगी। मगर 18-19 मार्च को छुट्टियां रहेंगी। फिर बजट पर चर्चा 20 मार्च को भी होगी। अगले दिन 21 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट चर्चा का जवाब देंगे। आखिरी दिन 22 मार्च को विधायी कार्य संपन्न होने के बाद सत्र समाप्त हो जाएगा।

Exit mobile version