विज्ञापन

पानीपत में दफन की गई लाश को निकाला बाहर, बेटी ने जताई हत्या की आशंका, हादसा समझ किया था दफन

हरियाणा के पानीपत में जमीन में दफन की गई महिला के शव को जमीन खुद कर बाहर निकालने का मामला सामने आया है। परिजनों 3 दिन पहले शव को दफना दिया था। लेकिन बाद में हत्या की आशंका होने पर शव को खुद कर बाहर निकाला गया।   शव को बेटी के शिकायत देने के.

हरियाणा के पानीपत में जमीन में दफन की गई महिला के शव को जमीन खुद कर बाहर निकालने का मामला सामने आया है। परिजनों 3 दिन पहले शव को दफना दिया था। लेकिन बाद में हत्या की आशंका होने पर शव को खुद कर बाहर निकाला गया।

 

शव को बेटी के शिकायत देने के बाद इसराना थाना के अंतर्गत गांव पालड़ी के प्रशासन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला के शव को कब्र से बाहर निकल गया।इसके अलावा मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। जांच के बाद जब को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया।

 

इसराना थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मृतका की बेटी सालियान ने बताया कि वह शादीशुदा है, और समालखा में रहती है। परिजनों ने 2 दिसंबर को हादसे की सूचना दी तो सबने हादसा समझ कर माता का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन जब बाद में उसने घर में मां का मोबाइल तलाशा तो वह कही नहीं मिला। इतना ही नहीं, घर से माता का जेबर आदि भी गायब था। जब मोबाइल पर कॉल की गई तो कॉल रिसीव करने की जगह किसी ने काट दिया।

 

जिससे उसका शक पुख्ता होता चला गया। जब ओर जांच की तो पाया कि चारपाई पर खून के निशान भी थे। जिसके बाद उसने थाने जाकर शिकायत देने का फैसला किया। जब वह सूचना मिलते ही मौके आई तो देखा था कि कमरा पूरा आग से जल चुका है। चारपाई पर कोई कपड़ा नहीं बचा। यह तक कि उसकी मां भी आधी जल चुकी थी।

 

इन सभी तथ्यों के आधार पर इसे हादसा समझा गया। लेकिन बाद में मिले कुछ सुरागों से यह मान पाना मुश्किल था कि यह हादसा था। जिसके बाद बेटी ने पुलिस से तहकीकात करने की गुहार लगाई। हालांकि बेटी की शिकायत पर इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest News