Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मौसम में लगातार जारी उठापटक ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसल की गुणवत्ता होगी प्रभावित

मौसम में लगातार जारी उठापटक ने किसानों की चिंता को बढ़ा रखा है। पिछले दिनों जहां तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण गेहूं की फसल की ग्रोथ के लिए यह मौसम अनुकूल नहीं माना जा रहा था। वही पिछले दो दिन चली तेज हवाओं के कारण क्षेत्र के कई गांव में फसल खेतों में बिछ जाने के कारण फसल की गुणवत्ता प्रभावित होगी। जिससे किसानों को इस बार मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है।

कृषि विकास अधिकारी के अनुसार पिछले दिनों मौसम में अचानक आई गर्मी के कारण गेहूं की पैदावार प्रभावित होने का अंदेशा है। क्योंकि इससे गेहूं के जो दाने बनने थे उन पर असर पडने की संभावना है। वही उन्होंने माना कि तेज हवाओं के कारण जो फसल खेतों में बिछ गई है, उसके उत्पादन के साथ गुणवत्ता प्रभावित होगी। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसान मौसम के अनुसार ही खेतों में सिंचाई करें। अगर हवा तेज है, तो उस दिन सिंचाई करने से बचे। पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी हो गई थी। आमतौर पर फरवरी माह में इन दिनों तापमान में कभी इतनी बढ़ोतरी नहीं होती। तीन दिन चार दिन पहले तक जिला यमुनानगर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पंहुच गया था, जो गेहूं की फसल के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं था।

 

 

 

Exit mobile version