Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार दूसरे बच्चे के जन्म पर भी करेगी PMMVY के तहत 5000 रुपये का भुगतान

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन अभिभाषण के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना उन परिवारों की महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करती है, जिनकी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आंकड़ों के आधार पर 05 लाख रुपये से कम है। महिला उद्यमियों को वित्तीय संस्थानों द्वारा 03 लाख का ऋण उद्यम स्थापित करने और 03 वर्ष तक ब्याज में 07 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

सरकार प्रभावी ढंग से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को केवल पहले बच्चे के लिए तीन किस्तों में 5000 रुपये का भूगतान किया जा रहा है। अब दूसरे बच्चे के लिए भी यही लाभ देने जा रही है। मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत लगभग 7.74 लाख बच्चों और लगभग 2.86 लाख गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को सप्ताह में छह दिनों के लिए छह जायकों में 200 मिलीलीटर फोर्टिफाइड स्किम्ड दूध वितरित किया जा रहा है। सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत छात्राओं को उनके निवास स्थान से शिक्षण संस्थानों तक 150 किलोमीटर तक मुμत यात्रा की सुविधा के लिए 250 बसें चलाई जा रही है।

 

 

Exit mobile version