विज्ञापन

गैंगरेप और लूटपाट के मुख्य आरोपी सरगना राजू को भेजा गया पुलिस रिमांड पर

हरियाणा : बीते दिनों मतलौडा थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप और लूटपाट के मुख्य आरोपी और गैंग के सरगना राजू को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस अवधि के दौरान कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। बता दे कि इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को.

हरियाणा : बीते दिनों मतलौडा थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप और लूटपाट के मुख्य आरोपी और गैंग के सरगना राजू को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस अवधि के दौरान कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। बता दे कि इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले एक आरोपी पुलिस के डर से जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर चुका है। वही गैंग के सरगना राजू ने भी मेरठ में पुलिस के सामने ही जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उसका उपचार कराया।

इलाज के बाद उसे वहां से छुट्टी मिलने के बाद पानीपत लाया गया। पुलिस ने पहले आरोपियों का मेडिकल करवाया फिर कोर्ट में पेश कर उसे एक दिन के डिमांड लिया है। आपको बता दे की 20 सितंबर को आरोपियों ने मतलौडा कस्बे के एक डेरे में महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस तभी से गैंग के सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। फिलहाल पुलिस गैंग के सरगना राजू से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करेगी।

Latest News