Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गोवा से मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों का अंबाला में हुआ जोरदार स्वागत

गोवा से मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों का अंबाला में जोरदार स्वागत हुआ। गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलने वाली 37 वे राष्ट्रीय खेलो में अंबाला के खिलाड़ियों की पांच सदस्य टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया l हरियाणा की पुरुष आर्टिस्टिक टीम ने इतिहास बनाते हुए पहली बार टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं बता दें हरियाणा टीम मे अंबाला के खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ,साहिल यादव, रोहित कुमार, रूचि भट्ट, व पवितशाब कौर शामिल थे l जिनका आज अंबाला पहुंचने पर जिमनास्टिक एसोसिशन अंबाला व जिले के सैकड़ो खिलाड़ियों ने ढोल बजाकर रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया l

हरियाणा की आर्टिस्टिक पुरुष वर्ग में जिमनास्टिक खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ऑलराउंडर बेस्ट जिमनास्टिक बेस्ट का खिताब अपने नाम किया। वह फ्लोर एक्सरसाइज पर प्रथम स्थान प्राप्त किया होरिजेंटल बार में भी योगेश्वर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंबाला के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण पदक वह चार रजत पदक प्राप्त किया। इस मौके पर योगेश्वर दत्त ने मीडिया से बात करते कहा कि जब मैं 6 साल का था तब मैने जिमनास्टिक शुरू किया था। उन्होंने बताया की मेरा पहला गोल्ड मेडल 2015 में नेशनल गेम में आया था जो केरला में हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं डे बॉय डे अपने आप को इंप्रूव कर रहा हूं और देश के लिए मेडल भी ले रहा हूं। उन्होंने अपना आईडल जापानी जिमनास्ट को बताया। उन्होंने हरियाणा की खेल नीति की जमकर सराहना करते हुए कहा की मैं हरियाणा की खेल नीति के कारण ही यहां तक पहुंच पाया हूं। वही टीम मे गोल्ड मेडल जितने वाले साहिल ने बताया कि उन्हें बहुत ख़ुशी हुई है जो टीम ने मेडल जीते हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे भी अच्छा खेलते रहेंगे।

Exit mobile version