भिवानी में सरकार के खिलाफ एकजुट हुए सरपंचों ने दी चेतावनी, कहा- 2024 में एक सीट भी नहीं आने देंगे

भिवानी : हरियाणा में ई टेंडरिंग व पंचायत मंत्री को लेकर गाँवों की छोटी सरकारों का विरोध ज़ोर पकड़ने लगा है। भिवानी के सरपंचों ने तो इसके विरोध में दो कदम आगे बढ़ते हुए माँग ना मानने पर हर रैली का विरोध कर भाजपा को 2024 में सत्ता से बेदख़ल करने की बड़ी चेतावनी दे.

भिवानी : हरियाणा में ई टेंडरिंग व पंचायत मंत्री को लेकर गाँवों की छोटी सरकारों का विरोध ज़ोर पकड़ने लगा है। भिवानी के सरपंचों ने तो इसके विरोध में दो कदम आगे बढ़ते हुए माँग ना मानने पर हर रैली का विरोध कर भाजपा को 2024 में सत्ता से बेदख़ल करने की बड़ी चेतावनी दे डाली है। रियाणा भर में हाल ही में चुनी गई गाँवों की छोटी सरकार यानि सरपंच पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के कड़वे बोलों व दो लाख रूपये से उपर के कामों को ई टेंडरिंग से करवाने को लेकर प्रदेश सरकार व पंचायत मंत्री के विरोध में हो गए हैं। इस विरोध की आग अब भिवानी में भी सुलगने लगी है। अपनी माँगो को लेकर चौधरी सुरेंद्र सिंह पार्क में एकजुट हुए सरपंचों ने हरियाणा सरकार व पंचायत मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

विरोध में उतरे सरपंच संजय व आशीष ने कहा कि सरकार ने दो लाख रूपये से उपर के काम आ टेंडरिंग से करवाने का फ़ैसला लेकर सरपंचों को गाली दिलाने का काम किया है। इसके साथ ही पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली सरपंचों को लेकर ग़लत बयानबाज़ी कर रहे हैं। इन सरपंचों ने कहा कि सरकार ई टेंडरिंग की पॉलिसी वापस ले और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को बर्खास्त करे।
बाइट- संजय व आशीष (सरपंच)

सरपंचों ने दो टूक कहा कि सरकार जल्द उनकी माँग माने वरना वो भाजपा के नेताओं व मंत्रियों की हर रैली का बहिष्कार करेंगे और किसी भी मंत्री या नेता को गाँव में नहीं घुसने देंगे। साथ ही कहा कि सरकार समय रहते माँग माने वरना, 75 पार का नारे देने वाली भाजपा के हरियाणा के 6 हज़ार से ज़्यादा सरपंच मिलकर 2024 में सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। ग़ुस्सा सरपंचों ने कहा कि जैसे दूध से मक्खी निकाल कर फाँकते हैं वैसे ही भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंच अब पंचायत मंत्री को बर्खास्त करने की भी माँग करने लगे हैं और माँग पूरी ना होने पर 24 के चुनावों में वोट की चोट मारने की चेतावनी दे रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस विरोध का कब और क्या समाधान निकालती है।

- विज्ञापन -

Latest News