Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा प्रदेश में 60 मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य हुआ पूरा : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

भिवानी: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में धान की 60 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य समय रहते पूरा कर लिया गया है तथा किसानों को 48 घंटे के स्लैब में खरीद का भुगतान करने का काम राज्य सरकार ने किया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को स्थानीय देवीलाल सदन में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी तथा आगामी चुनाव में जजपा को जीत दिलाने के उद्देश्य से जी-जान से मेहनत करने का आह्वान किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अबकी बार बाजरे व धान की खरीद समय पर शुरू करके खरीद के लक्ष्यों को पूरा करते हुए प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए काम किया गया है। जिससे प्रदेश के छोटे किसान समृद्ध हुए है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार ने 14 फसलों की खरीद कर किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। चौटाला ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह किसी भी पार्टी की एक रूटीन प्रक्रिया है। वे भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी को शुभकामनाएं देते है तथा ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के लिए उन्हे धन्यवाद देते है। राजस्थान चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी एक-दो दिन में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राजस्थान में 25-30 सीटें पर जीत दर्ज करना है। दुष्यंत ने दावा किया कि जेजेपी राजस्थान हरियाणा की सत्ता का ताला खोलेगी।

वहीं राजस्थान में ईडी की रेड पर कहा कि राजस्थान में 13 महीनों में 19 पेपर लिक होना कोई छोटी बात नहीं। जो चोरी करेगा, उसकी चोरी पकड़ी जाएगी। पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की शुरूआत है। समय के साथ चुनाव क्यो मोड लेते है, यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।

Exit mobile version