Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

70 वर्षीय बुजुर्ग को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रुपये और जमीन हड़पने वाली आरोपित महिला गिरफ्तार

पलवल: बहीन थाना पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह द्वारा एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये और जमीन हड़पने वाले गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का कहना है कि अब आरोपी महिला को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

पलवल डीएसपी क्राइम नरेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मथुरा के लालपुर गांव यूपी निवासी सिकंदर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी नागल जाट गांव निवासी 70 वर्षीय बृजलाल की लड़की से हुई है। उसकी पत्नी ने उसे बताया कि नागल जाट गांव निवासी जगवती, उषा व कुछ गांव और कुछ बाहर के लोगों ने उसके पापा को बलात्कार के झूठे केस में फसाने की धमकी देकर 9 कनाल 13 मरला जमीन धोखे से अपने नाम कर ली और 22 लाख 55 हजार रुपये भी हड़प लिए हैं। शिकायत में दामाद ने कहा कि ससुर बृजलाल अनपढ़ व मंदबुद्धि किस्म के हैं। नांगल जाट गांव निवासी जगवती व उसकी बेटी उषा ने उसके ससुर को बहला – फुसलाकर कर बुलाया और बेड पर गिराकर उषा के साथ अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद धमकी दी कि या तो 30 लख रुपये दे दे नहीं तो वीडियो को पुलिस को देखकर तुझे जेल भिजवा देंगे।

शिकायत में कहा कि 18 मई को जगवती व ऊषा ने संजीत के द्वारा उसके ससुर को अपने घर बुलाया। जहां पहले से ही चंद्रा, महेश, तरुण, चेतराम व योगेश नामक महिला पुरुष मौजूद थे। उक्त आरोपियों ने उसके ससुर पर झूठे केस में फंसने का दबाव बनाकर 5 बीघा जमीन अपने नाम कर ली। साथ ही 22 लाख 55 हजार उनके खाते से चेक द्वारा नगद निकलवा कर हड़प लिए। शिकायत में बताया कि आरोपी महिला जगवती व उषा ने उक्त लोगों के साथ मिलकर लोगो को हनीट्रैप में फसाने की एक गैंग बनाई हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। अब इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बहीन थाना पुलिस ने आरोपी महिला जगवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान उसके फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में भी पता लगा उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version