फतेहाबाद में बंद पड़े पशु मेले को दोबारा शुरू करने की उठी मांग, जानें क्यों

फतेहाबाद: पशु व्यापारियों और किसानों ने फतेहाबाद में बंद पड़े पशु मेले को दोबारा चालू करने की मांग की है। इसको लेकर किसानों और व्यापारियों ने लघु सचिवालय गेट के आगे सांकेतिक धरना दिया और कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी माँगे नहीं मानी तो ये धरना आगे भी जारी रहेगा। मोहरी राम ने कहा.

फतेहाबाद: पशु व्यापारियों और किसानों ने फतेहाबाद में बंद पड़े पशु मेले को दोबारा चालू करने की मांग की है। इसको लेकर किसानों और व्यापारियों ने लघु सचिवालय गेट के आगे सांकेतिक धरना दिया और कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी माँगे नहीं मानी तो ये धरना आगे भी जारी रहेगा।

मोहरी राम ने कहा कि फतेहाबाद के गांव अयाल्की में पशु मेला लगता था जिसे ज्यादा गर्मी के कारण प्रशासन ने कुछ समय पूर्व बंद करवा दिया था। उसके बाद से यह पशु मेला बंद पड़ा है। पशु मेला बंद होने के कारण किसानों और पशु व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। उनका मुख्य काम धंधा खेतीबाड़ी और पशुपालन है। सरकार को पशु मेला बंद होने से ही प्रति माह 50-60 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। हजारों किसान और व्यापारी पशु मेले के कारण ही अपना काम चला रहे थे। मेला बंद होने से इन सभी लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं और इनके पास रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने कहा कि यहां पशु मेला बंद होने से उन्हें पशु बेचने के लिए बार-बार बाहर की मण्डियों में जाना पड़ता है, जिस कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब गर्मी का मौसम भी नहीं रहा है। ऐसे में किसानों और व्यापारियों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बंद करवाए गए मेले पशु को दोबारा से शुरू किया जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे।

- विज्ञापन -

Latest News