विज्ञापन

कहनगढ़ में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच हुआ झगड़ा,मौजूदा सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप

कहनगढ़ में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच हुआ झगड़ा,मौजूदा सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप

कुरुक्षेत्र :- शाहबाद के गाँव कहनगढ़ मे आपसी विवाद का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि यह विवाद गांव कहनगढ़ के सरपंच और बुधराम का है। मामला इतना बढ़ गया कि दोनो पक्ष आपस में भीड़ गए और इनके बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया है। बुध राम ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए।

वहीं मौजूदा सरपंच अमरजीत का कहना है कि चार-पांच दिन पहले गांव कांगड़ में लकड़ी ,धर्मशाला और जोहड़ की बोली हुई थी। लकड़ी और धर्मशाला की बोली के पैसे इस समय जमा कर दिए गए थे और इसके ही रसीद कटवा दी गई थी।दरअसल जोहड़ की बोली की राशि मौके पर जमा ना करवाने पर उनकी बोली बर्खास्त कर दी गई थी।

दूसरे पक्ष के बुध राम ने मौजूदा सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए।इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव कहनगढ़ में मौजूदा सरपंच और बुधराम के बीच में लड़ाई झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की शिकायत मिल चुकी है मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मामले को देखते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है।

Latest News