नूंह: पिनगवा के वाल्मीकि मोहल्ले में लकड़ी के डंडे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। एक पक्ष ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में फरीदा ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों का हमारे पास एक लकड़ी का डंडा था।
जिसे लेने बाबत दुसरे पक्ष के लोगों ने हमसे कहा तो हमने उन लोगों से बड़े विनम्र तरीके से कहा कि डंडा हमारे पास नहीं है मालूम नहीं कहां गायब हो गया परंतु हम आपको उसकी कीमत दे देंगे जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धमकी दी और उन्होंने 8-10 लोग बुला कर लाठी डंडों के साथ हमारे घर के अंदर घुस आए और आते ही मारपीट शुरू कर दी मौके पर कुछ लोग आए,
तो उन लोगों ने बचाने वाले लोगों के साथ भी मारपीट की उसके बाद पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर आ गई तथा बाहर से आए लोगों में से चार लोगों को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई । बता दे कि पीड़ितों ने कहा कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि हमें इंसाफ मिल सके। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।