Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DC कार्यालय में जमकर हुआ बवाल, किसान और आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

आज अंबाला डीसी कार्यालय में जमकर बवाल हुआ क्योंकि वहां पर किसान और आशा वर्कर दोनों ही इकट्ठे हो गए थे आशा कार्यकर्ताओं के आने पर गेट को बंद कर दिया गया लेकिन किसानों ने आशाओं का साथ देते हुए गेट खुलवाया कर अंदर बुला लिया और फिर वहां पर जमकर नारेबाजी की गई आशाओं ने किसानों का साथ दिया और किसानों ने आशाओं का साथ दिया किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि पोर्टल घपला हो रहा है।

2 साल पहले आज के दिन ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों का काफिला किसानों को रोदते हुए निकल गया था इस घटना में कई किसानों की मौत हो गई थी इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप लगे थे। किसान आज भी आरोप लगा रहे हैं कि इस हत्याकांड में उन्हें 2 साल बीत जाने के बावजूद न्याय नहीं मिला जिसके चलते अंबाला में आज किसानों ने अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा का पुतला फूंका और मांग की आशीष मिश्रा को जेल भेजा जाए और अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाया जाए ।

बड़ी खबरें पढ़े : बरसाना गाँव के ग्रामीणों का आरोप, मुख्याध्यापक 3 दिन की एडवांस में हाजिरी लगा कर रहता है गैरहाजिर

Exit mobile version