महेंद्रगढ़: जिले की राम विहार कॉलोनी में बंद मकान में घुसकर नकदी और ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम देने के वाले एक युवक को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही डीएसपी मोहम्मद जलाल ने बताया कि घर में घुसकर सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान रोहित वासी रेलवे स्टेशन रोड महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है।
आरोपित ने रामविहार कॉलोनी महेंद्रगढ़ में बंद मकान में घुसकर नकदी और ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पुलिस द्वारा पहले भी एक आरोपी को बुचौली रोड महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया था। वही पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने चोरी के मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिनके तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने नकदी और ज्वेलरी चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।