बहादुरगढ़ में पुलिस नाके पर तैनात एक होमगार्ड को गाड़ी से कुचलना का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देते ही गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया था । जिसे बहादुरगढ़ की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वारदात दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित एचएल सिटी चौकी के सामने की है। जहां पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कर चालक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया था । लेकिन उसने रुकने की बजाय होमगार्ड के जवान को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल की पहचान होमगार्ड में तैनात जितेंद्र के रूप में हुई है। जितेंद्र का फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । जिसके आधार पर वे लाल रंग के स्विफ्ट गाड़ी चालक तक पहुंच गए। चालक की पहचान बहादुरगढ़ के केएलजे हाइट्स निवासी 22 वर्षीय संस्कार नाम के युवक के रूप में हुई है। वह बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है । डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि वारदात के समय उसकी गाड़ी में एक खिलौनानुमा पिस्टल रखी हुई थी। इतना ही नहीं वह कई बार पुलिस द्वारा चालान किए जाने से भी परेशान था। पुलिस कहीं फिर से उसकी गाड़ी का चलन ना कर दे, इससे बचने के लिए उसने गाड़ी नहीं रोकी और गाड़ी सीधी होमगार्ड के जवान पर चढ़ा दी। और मौके से फरार हो गया।
डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी संस्कार के खिलाफ इससे पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।