Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

3 करोड़ 53 लाख की लागत की सड़क का बनने से पहले ही ये हाल !

यमुनानगर:यमुनानगर जिले की सबसे ज्यादा चर्चा और विवादों में रहने वाली वर्कशॉप रोड को लेकर एक बार फिर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है। 3 करोड़ 53 लाख की लागत से बनने वाली करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क को लेकर आसपास के लोगों ने सड़क के नीचे मिट्टी की मिलावट की शिकायत की । लोगों की शिकायतों के बाद आज पंचकूला से एक विशेष टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम सैंपल ले ही रही थी जैसे ही मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो टीम खानापूर्ति के बाद मौके से निकलती हुई दिखाई दी। लेकिन मीडिया कर्मियों के कमरे में उनके भागने की वीडियो कैद हो गई। लेकिन मीडिया कर्मी उनके पीछे ही रहे। हार थककर टीम लंच का बहाना लेकर यमुनानगर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची।

मीडिया कर्मियों ने रेस्ट हाउस में जब अधिकारियों से सवाल किया तो वह बंगले झांकते नजर आए। कुछ देर बाद अधिकारियों ने अपनी कार्यवाही शुरू की और मौके से सैंपल लिए.। कुछ सैंपल सही निकले मगर जब सड़क फाड़ कर मिट्टी की जांच की गई तो लोगों की शिकायतों पर मोहर लग गई। जेसीबी की मदद से जब सड़क को फाड़ गया मिट्टी और पॉलिथीन के अलावा कई तरह के रैपर मिले। अधिकारियों ने सैंपल को अपने कब्जे में लेकर जांच की बात कही है।

 

Exit mobile version