चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर समस्त राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के लिए सभी स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। समारोह स्थलों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर नाके मजबूत करते हुए औचक निरीक्षण के साथ निगरानी की जा रही है।