हरियाणा में कल एक अनोखा आयोजन देखने को मिलेगा। रोहतक में कल ‘बेरोजगारों की बारात’ निकलेगी।AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अपने ट्विटर पर बेरोजगारों की बारात का एक निमंत्रण कार्ड भी शेयर किया है। ये निमंत्रण अब जमकर वायरल हो रहा है।। बेरोजगारों की बारात बीजेपी के राज्य कार्यालय तक जाएगी।बारात में आने के लिए खाप प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।।