Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फतेहाबाद में अचानक से बंद की गई सरसों की खरीद को व्यापारियों और किसानों ने दोबारा से शुरू करने की मांग की

फतेहाबाद में अचानक से बंद की गई सरसों की खरीद को व्यापारियों और किसानों ने दोबारा से शुरू करने की मांग की है। इसी को लेकर आज व्यापार मंडल और किसान एकत्र होकर लघु सचिवालय फतेहाबाद पहुंचे और फतेहाबाद प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि अभी भी फतेहाबाद अनाज मंडी में हजारों बैग सरसों के बाकी हैं, जिनकी खरीद की जानी हैं। लेकिन सरकार ने अचानक से सरसों की खरीद बंद कर दी, इसके चलते किसान और व्यापारी दोनों ही परेशान है।

फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने बताया कि इसी को लेकर आज किसान और व्यापारी मांगपत्र सौंपने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को मांगपत्र दिया गया है। जगदीश भादू ने कहा कि सरकार के द्वारा हरियाणा कि कई मंडियों में सरसों की खरीद 2 दिन के लिए दोबारा शुरू की, लेकिन फतेहाबाद अनाज मंडी का नाम उसमें नहीं हैं। इसलिए वह सरकार से अपील करते हैं कि फतेहाबाद अनाज मंडी में भी दो या तीन दिन के लिए सरसों की खरीद को दोबारा शुरू करवाया जाए।

Exit mobile version