कुछ पैक मैटेरियल्स तो कुछ रॉ मैटेरियल्स की आस में दवा कारोबारी बैठे हैं। दिल्ली से सटे कहीं रास्ते बंद होने की वजह से बाहर से आने वाला सामान नहीं पहुंच पा रहा। जिसकी वजह से दवा व्यापारियों को भी रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए दवा उद्योगपति जीडी छिब्बर ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। जिसकी वजह से कई बॉर्डर बंद किए गए हैं। रास्ते बंद होने की वजह से प्रदेश के बाहर से आने वाला सामान उन तक नहीं पहुंच पा रहा है।