Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

12वीं की दो छात्राओं ने बनाया अनोखा शू डिवाइस, चलते-चलते MOBILE होगा चार्ज

चंडीगढ़: आज के दौर में हर किसी के पास मोबाइल है।ऐसे में अक्सर जब हम घर से बाहर कहीं दूर निकलते है तो सबसे बड़ी समस्या रास्ते में मोबाइल चार्जिंग की आती है। इसी से निजात दिलाने को लेकर फरीदाबाद के श्री राम मॉडल स्कूल की बारहवीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने ऐसा आविष्कार किया है। जिससे चलते चलते आपके जूते में लगी चिप से बिजली पैदा होगी उससे आप अपना मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज कर सकेंगे। इन छात्राओं के इस आविष्कार की शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी सराहना की है और शाबाशी दी . अब आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि इस डिवाइस को बनाने का आइडिया कैसे आया और ये शू डिवाइस कैसे काम करेगा

तस्वीरों में नजर आ रही ये वो स्कूली छात्राएं है जिन्होंने एक ऐसा शू डिवाइस बनाया है, जिससे मोबाइल और लैपटॉप भी अब चार्ज होगा।स्कूली छात्राओं ने बताया कि दरअसल कोविड के बाद लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो गए और यही वजह है कि अब वह सुबह शाम वॉक पर जाने लगे। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती थी मोबाइल चार्जिंग की।इसी को लेकर उन्हें एक शू डिवाइस बनाने का एक आइडिया आया और इन दोनो छात्राओं ने चार्जिंग की समस्या से निजात दिलाने को लेकर एक ऐसा शू डिवाइस बनाया, जिसके जरिए वॉक करते समय आप अपना फोन भी चार्ज कर सकेंगे।

इस डिवाइस में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स लगे हैं और शरीर के प्रेशर से बिजली उत्पन्न होती है। जिससे आप वॉक के दौरान अपना मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर सकेंगे।डिवाइस को बनाने वाले छात्राओं ने बताया कि हमारे मन में आया कि कोई ऐसा डिवाइस बनाया जाए, जिससे मोबाइल चार्ज हो और लोग अपने सेहत का भी ध्यान रखें। उसके बाद अपने टीचर से डिस्कस किया और उनके माध्यम से हमने एक ऐसा जूता बनाया जिनको पहनने के बाद चलते चलते मोबाइल भी चार्ज हो सकता है।

डिवाइस बनाने वाली छात्रा शगुन और वैष्णवी ने बताया की मात्र 800 की लागत से यह डिवाइस बना है। इसका पेटेंट भी हमने अपने नाम से करवा लिया है और इससे आम जन को बहुत फायदा होगा ।मोबाइल चार्जिंग बहुत बड़ी समस्या दूर होगी।इसीलिए इस तरह के डिवाइस को तैयार किया है। आने वाले समय में हम और ऐसे आविष्कार करेंगे जिससे सबको फायदा मिल सके। छात्रा वैष्णवी ने बताया की वो भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। वही छात्रा शगुन भविष्य में एनडीए में जाना चाहती है। दोनो छात्राओं ने शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की और उन्हें भी इस डिवाइस के बारे में बताया.

वहीं, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी बताया कि आज फरीदाबाद से आई दो स्कूली छात्राओं ने उनसे मुलाकात की थी उन्होंने बहुत ही अच्छा आविष्कार किया है ।उन्होंने जूते में एक ऐसा डिवाइस लगाया है कि जब हम चलते हैं तो उसके दबाव से बिजली बनती है और मोबाइल चार्ज बड़े आराम से हो जाता है । उन्होंने शाबाशी देते हुए कहा कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे है और सरकार भी लगातार बेटियां पढ़े और आगे बढ़े लगातार इस दिशा में सरकार काम कर रही है। क्या कुछ कहना है शगुन, वैष्णवी और शिक्षा मंत्री का आपको बताते हैं।

 

Exit mobile version