यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निदेशरें के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सदर जगाधरी की पुलिस टीम ने पेचकस से जानलेवा हमला करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रबंधक तरसेम ने जानकारी देते हुए बताया कि हरनौली निवासी इशु ने शिकायत दर्ज करवाई कि 7 अप्रैल को उसके भाइयों व गांव के कुछ लडकों का आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिसका 8 अप्रैल को पंचायती तौर पर फैसला हो गया था, लेकिन 10 अप्रैल कों जब वह अपने दोस्तों के साथ बाइक पर घर जा रहा था तो रास्ते में गांव हरनौली निवासी अभिषेक उर्फ कालू व फिरोज अली ने उसको रोक लिया। इन दोनों ने मुझको पकड़ कर किसी पेचकस नूमा नुकीली चीज से मेरे उपर जानलेवा हमला कर दिया। इस शिकायत पर एएसआई हरिराम के नेतृत्व में की टीम का गठन किया गया। इस टीम ने कार्यवाही करते हुए हरनौली निवासी अभिषेक उर्फ कालू व फिरोज अली को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।