पानीपत में एक होटल के कमरे में दो दोस्तों ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों ही बचपन से पक्के दोस्त थे और गोहाना के पास मदीना गांव के रहने वाले थे। दोनों का कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो होटल मैनेजर ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों बेड पर मृत पड़े थे। पास ही सल्फास की शीशी पड़ी हुई थी। परिजनों के मुताबिक दोनों बचपन से ही दोस्त थे और एक साथ पड़े थे फिलहाल दोनों बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थ। दोनों दोस्तों द्वारा सल्फास खाकर जान देने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों के मुताबिक घर परिवार में भी किसी तरह का कोई वाद-विवाद या झगड़ा नहीं था।
वही जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि मैनेजर द्वारा दरवाजा खटखटाना के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद वहां जाकर मास्टर की से दरवाजा खोला तो दोनों मृत अवस्था में थे। उनके पास ही सल्फास की 3 शीशियां पड़ी हुई थी। जिनमें से 2 शीशियां बंद थी और एक शीशी खोली हुई थी। फिलहाल दोनों दोस्तों ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।