Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महेंद्रगढ़ के गाव देवास मे अज्ञात चोरो ने दो मकानो मे घुसकर आभूषणो ओर नकदी पर किया हाथ साफ

महेंद्रगढ़ के गाव देवास मे अज्ञात चोरो ने दो मकानो मे घुसकर आभूषणो ओर नकदी पर हाथ साफ किया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स की टीम द्वारा चोरी की जगह के डम्प उठाए गए। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच और कार्रवाई मे जुट गयी है। मकान मालिक जितेंद्र यादव ने बताया कि रात को लगभग साड़े बारह बजे से तीन बजे के बीच में अज्ञात चोरो द्वारा हमारे दो घरो में चोरी की गई है। जिसमें एक घर मे मेरे मम्मी-पापा सोये हुए थे चोरों ने उनके कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और जिस कमरे में मेरी भाभी का सामान रखा हुआ था।

उसमें कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने आभूषण और नकदी चोरी कर ली। इसी के साथ मेरे दूसरे घर में जहां मैं खुद सोया हुआ था मेरे कमरे को छोड़ करके अज्ञात चोरों ने बाकी दोनों कमरों में ताला तोड़कर संदूक के अंदर रखे आभूषण और नकदी अज्ञात चोर चोरी करके ले गए और हमारे कमरे में जो बेड और गद्दे थे उनको भी चोरों ने खुर्द-बुर्द कर दिया। जब हमें चोरी का पता चला तो हमने पुलिस को सूचित किया और उसके बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाया गया। हमारी प्रशासन से यही मांग है कि जल्द से जल्द अज्ञात चोरों को गिरफ्तार किया जाए और चोरी किया हुआ सामान बरामद करके हमे सोपा जाए।

एसएचओ श्योताज सिंह ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि गांव देवास में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। हमने सूचना मिलने के उपरांत मौका मुआयना किया और मौके पर ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। चोरी की जगह के डम्प फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा लिए गए हैं और मामला दर्ज कर आगामी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सामान भी बरामद किया जाएगा।

 

Exit mobile version