विज्ञापन

सब्जी मंडी रही बंद, आम लोगों, आढ़तियों और फड़ विक्रेताओं पर पड़ेगा असर

  जींद: हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मार्केट फीस में बढ़ोतरी करने के विरोध में आज सब्जी मंडी बंद रही, जिसका असर आम लोगों के साथ-साथ आढतियों और फड़ विक्रेताओं पर भी पड़ेगा।16 दिसंबर को नई सब्जी मंडी में आढतियों की बैठक हुई थी। जिसमें बढ़ाई गई मार्केट फीस को वापस नहीं लेने पर.

 

जींद: हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मार्केट फीस में बढ़ोतरी करने के विरोध में आज सब्जी मंडी बंद रही, जिसका असर आम लोगों के साथ-साथ आढतियों और फड़ विक्रेताओं पर भी पड़ेगा।16 दिसंबर को नई सब्जी मंडी में आढतियों की बैठक हुई थी। जिसमें बढ़ाई गई मार्केट फीस को वापस नहीं लेने पर 20 दिसंबर को सब्जी मंडी बंद करने का फैसला लिया गया था।

साल 2020 में सरकार ने आढतियों से एक प्रतिशत मार्केट फीस और एक प्रतिशत हरियाणा ग्रामीण विकास निधि लेने का निर्णय लिया। सरकार ने इस साल 1 अक्टूबर से 40% मार्केट फीस में वृद्धि कर दी है। मार्केट फीस माफ करवाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के आढतियों का प्रतिनिधि मंडल 13 दिसंबर को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम प्रसासक से मिला था।

लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। जिसके चलते आढतियों ने 20 दिसंबर को सब्जी मंडी बंद करने का निर्णय लिया। इसके बावजूद भी मार्केट फीस में की बढ़ोतरी वापस नहीं होती है, तो मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला जा सकता है।

Latest News