अंबाला के गांव अधोमाजरा सकराहो खासपुरा हुमायूंपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जहां 19 सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई। चारों गावों के कई जरूरतमंद लोगों के मौके पर बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाए गए
आधुनिक युग में भी चूल्हे पर खाना बनाने वाली गांव की 8 महिलाओं को उजवल्ला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया। वही विधायक असीम गोयल ने कहा कि अंतोदया यानी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है।
बीपीएल राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड विधवा बुढ़ापा पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित लोगों की काफी शिकायतें रहती है। जिन्हे मौके पर ही हल किया जा रहा है,जनसंवाद कार्यक्रम में मिली हर एक शिकायत का हल करवाना ही मेरा लक्ष्य है।