Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Vinnie Malik ने चमकाया हरियाणा का नाम, World Youth Girls Boxing मे जीता Silver Medal

Vinnie Malik Won Silver Medal

Vinnie Malik Won Silver Medal: ढंढेरी की बेटी विनी मलिक ने अमेरिका के शहर कोलारडो में वर्ल्ड युथ गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता 25 अक्टुबर से 4 नवम्बर तक हुईं है। विनी के कोच मिस्टर राजेश श्योराण ने बताया कि हरियाणा की विनी मलिक एकमात्र और सबसे कम आयु की खिलाड़ी है जिनका चयन यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

यूनिवर्सल बॉक्सिंग अकादमी की विनी मलिक ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसमें विनी मलिक ने क्वाटर फाइनल मुकाबला स्वीडन से 5-0 से जीता,सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड की नंबर वन बॉक्सर के साथ हुआ और मुकाबला अपने पक्ष में किया व फाइनल में जगह बनाई। विनी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ।

विनी मलिक ने अपनी सभी फाइट बहुत अच्छी स्किल व हौसले के साथ खेली। उन्होंने कहा कि मुकाबला बहुत क्लोज था और हमें 3:2 के स्कोर के साथ सिल्वर से संतोष करना पड़ा व सिल्वर मेडल हासिल किया। विनी ने बॉक्सिंग की शुरुआत मात्र 6 साल की आयु में की थी। विनी ने सब जुनियर नेशनल में गोल्ड मैडल से शुरुआत की। इसके बाद खेलो हरियाणा में 13 साल में अण्डर 20 में गोल्ड मैडल जीता ।

सभी स्कूली प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल हासिल किये । जुनियर एशियन चैम्पियनशिप ओमान जॉर्डन में मात्र 14 वर्ष में सबसे छोटी आयु में चैम्पियन बनी। आपको बता दें कि विनि के पिता जी अध्यापक है । विनि के ताऊ राजेश मलिक, पिता सुनील मलिक व चाचा सतीश मलिक भी फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं । विनी का परिवारिक बैकग्राउंड खेलो से जुड़ा रहा है । विनी मलिक ने इस उपलब्धि से अपने गांव तथा देश व युनिवर्सल बॉक्सिंग एकेडमी हिसार का नाम रोशन किया।

 

Exit mobile version